KEI वायर्स एंड केबल्स द्वारा काफी समय पहले 1968 में एक छोटी साझेदारी फर्म के साथ शुरुआत की गई थी। 50 वर्ष की इस अवधि के दौरान, हम एक मज़बूत परिवार बन चुके हैं और हमारे 5000 चैनल पार्टनर्स के साथ 45 से भी अधिक देशों में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
कारोबार में विकास करने के साथ, हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को भी पूरा करते हैं। हमने ऐसा धरती ज्योति, जननी ज्योति, शिक्षा ज्योति आदि विभिन्न CSR कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा किया है। हमारा एकमात्र उद्देश्य, व्यक्ति को सक्षम बनाना है; और इस प्रकार एक मज़बूत परिवार और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है।
अधिक जानकारी पाएंKEI वायर्स एंड केबल्स द्वारा काफी समय पहले 1968 में एक छोटी साझेदारी फर्म के साथ शुरुआत की गई थी। 50 वर्ष की इस अवधि के दौरान, हम एक मज़बूत परिवार बन चुके हैं और हमारे 5000 चैनल पार्टनर्स के साथ 45 से भी अधिक देशों में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
कारोबार में विकास करने के साथ, हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को भी पूरा करते हैं। हमने ऐसा धरती ज्योति, जननी ज्योति, शिक्षा ज्योति आदि विभिन्न CSR कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा किया है। हमारा एकमात्र उद्देश्य, व्यक्ति को सक्षम बनाना है; और इस प्रकार एक मज़बूत परिवार और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है।
Covid 19 के कारण पूरी मानवता पर संकट के बादल छा गए हैं। अनेक लोगों को जान गंवानी पड़ी और इसी वजह से कई परिवार पूरी तरह से बरबाद हो गए हैं। समाज के कमजोर वर्ग के बच्चे स्कूलों में अपनी नियमित कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सके। हमारी युवा पीढ़ी को बेकार घूमते और कभी-कभी उनके गलत राह पर चले जाने को देखना वास्तव में काफी निराशाजनक महसूस होता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए, हमने एक व्यापक पैकेज को तैयार किया है यानि जीवन ज्योति- जिसमें शिक्षा, मनोरंजन और कौशल निर्माण, विशेष रूप से हमारे बिजली मिस्त्रियों (इलेक्ट्रिशियन) भाइयों के बच्चों, जिनकी आयु 8-20 वर्ष की है, को शामिल किया गया है। क्योंकि सच ही कहा जाता है कि यदि हमें दीर्घकालिक योजना तैयार करनी है, तो हमें अपनी युवा पीढ़ी को पूरी तरह से शिक्षित करना होगा।
जीवन ज्योति पहले दो चरणों यानि कल्पना और आविष्कार ससे गुज़र चुकी है और मौजूदा तीसरे चरण में इस प्लेटफार्म के ज़रिए कार्यान्वयन को शामिल किया गया है। यहां पर न केवल आप शिक्षा और मनोरंजन से संबंधित गतिविधियों को देख पाएंगे, जिससे आप अपनी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि उसके साथ जाने-माने वक्ताओं द्वारा जीवन निर्माण कौशल पर प्रेरणादायक संदेशों को भी शामिल किया जाएगा। हमने प्रेरणा ग्रहण करने के लिए वास्तविक जीवन से भी अनेक अनुभवों को इसमें शामिल किया है।
संक्षेप में कहा जाए तो जीवन ज्योति से आपको जीवन में आगे बढ़ने और आने वाले वर्षों में इसके प्रकाश का विस्तार करने में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, KEI केवल तारों को जोड़ने का काम नहीं करती है बल्कि यह जिंदगियों को भी जोड़ने में विश्वास रखती है।
KEI में CSR
गतिविधियों का संरक्षक
प्रिय मित्रों,
“मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे। हम सभी अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुज़र रहे हैं। लेकिन, इम्तिहान की इस घड़ी में, हमें एक दूसरे की पूरी मदद करनी चाहिए ताकि एक बार फिर से इस दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाया जा सके। KEI वायर्स और केबल्स, गहराई से यह महसूस करती है कि आपके जैसे बिजली मिस्त्री (इलेक्ट्रिशियन) हमारे परिवार का बहुत अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसलिए, KEI आप में से उन लोगों द्वारा की गई कोशिशों को मान्यता प्रदान करनी चाहती है जिन्होंने महामारी के दौरान किसी न किसी तरह से अपनी बेटियों की शिक्षा को जारी रखने में सहायता की है।”
अधिक पढ़िएCKEI में CSR
Aगतिविधियों का संरक्षक
प्रिय मित्रों,
आशा है आप सभी स्वस्थ होंगे।
पिछले दो वर्षों से हम एक तूफान से गुजर रहे हैं। इस अवधि में अनेक लोगों को असमय ही अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस क्षति को पूरा करना नामुमकिन है, लेकिन इसी के साथ-साथ हम अनेक महत्वपूर्ण पाठ भी सीखे हैं। और इसी तरह से ही “जीवन” से हमें शिक्षा मिलती रही है।
इस अनुभव के आधार पर, हम अब आगे बढ़ रहे हैं और शिक्षा के ज़रिए समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के अपने प्रयासों को जारी रख रहे हैं। स्वामी विवेकानंद, हमारे देश के महान देशभक्त संत ने सही कहा था कि, “शिक्षा सभी समस्याओं की रामबाण दवा है।” KEI, हमारे उन बिजली मिस्त्रियों (इलेक्ट्रिशियन) भाइयों के बच्चों की “शिक्षा और कौशल विकास” में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है, जो खुद अपने रोज़मर्रा काम के एक भाग के रूप में अनेक लोगों के घरों को रोशन कर रहे हैं।
इस दीवाली, KEI ने आपके बच्चों के लिए एक खास उपहार, “जीवन ज्योति” को प्रस्तुत किया है जिससे न केवल उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि वे जीवन निर्माण के लिए ज़रूरी कौशल को भी सीख पाएंगे। हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि बच्चे इस अवसर का लाभ उठाएंगे और एक पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में अपना विकास करेंगे, ताकि वे उन सभी चुनौतियों का सामना कर सकें जो भविष्य में “जिंदगी” उनके सामने पेश करेगी।
मेरी कामना है कि जीवन ज्योति से हमारी युवा पीढ़ी का जीवन प्रकाशमय हो सके ताकि वे एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
मेरी तरफ से आप सभी को दीवाली की शुभकामनाएं!!
“जीवन ज्योति” का प्राथमिक लक्ष्य, KEI के साथ काम करने वाले बिजली मिस्त्रियों (इलेक्ट्रिशियन) के बच्चों की प्रतिभाओं की पहचान करना है। हर बच्चे का स्वभाव अलग-अलग होता है और उसमें कोई न कोई प्रतिभा ज़रूर होती है। इस प्रतिभा की शुरूआती अवस्था में ही पहचान करना ज़रूरी होता है और बच्चे को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लेकिन, यह स्वाभाविक है कि बच्चे मे खुद इतनी परिपक्कवता नहीं होगी कि वह अपनी ही प्रतिभा की पहचान कर सके। इसलिए, यह माता-पिता और बड़े सहोदर भाई बहनों की प्राथमिकता बन जाती है कि वह इस प्रतिभा की पहचान करें।
8-11 वर्ष की आयु के लिए
इन बच्चों ने औपचारिक शिक्षा के क्षेत्र में अभी कदम रखा है और इससे पहले ये प्ले स्कूल या प्राथमिक-पूर्व स्कूलों में थे। हमारी मौजूदा शिक्षा प्रणाली के माध्यम से इन्हें विस्तृत खेलकूद आदि और गतिविधियों को करने का मौका मिलता है ताकि वे अपनी योग्यताओं और पसंद या नापसंद का पता लगा सकें
अधिक पढ़िए8-11 वर्ष की आयु के लिए
इन बच्चों ने औपचारिक शिक्षा के क्षेत्र में अभी कदम रखा है और इससे पहले ये प्ले स्कूल या प्राथमिक-पूर्व स्कूलों में थे। हमारी मौजूदा शिक्षा प्रणाली के माध्यम से इन्हें विस्तृत खेलकूद आदि और गतिविधियों को करने का मौका मिलता है ताकि वे अपनी योग्यताओं और पसंद या नापसंद का पता लगा सकें । जीवन ज्योति में अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिससे इन उपयोगकर्ताओं को अपने बल को लाभदायक रूप से बढ़ावा देने में करने मिलेगी और वे एक संवेदी-संज्ञानात्मक समन्वय स्थापित कर सकेंगे। कहानी-पाठ शिक्षा प्राप्त करने का एक प्रभावी तरीका होता है। इस खंड में, जीवन ज्योति ने अंग्रेजी और हिंदी की लघु कथाओं को शामिल किया है, जिसमें नैतिक पाठ भी शामिल किए गए हैं जिन्हें बच्चे वास्तव में पसंद करेंगे। इस आयु समूह के लिए एक अन्य उपहार वैदिक गणित है। आइये अपने बच्चों को आश्चर्यजनक ट्रिक्स की शिक्षा दें और गणित को उनका पसंदीदा विषय बनाएं। इन गतिविधियों और खेलकूद से उनके शैक्षणिक कार्यकलापों को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा और इस प्रकार उनको अपनी शिक्षा में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी।
12-20 वर्ष की आयु के लिए
ये या तो माध्यमिक वर्ग या स्कूल से पास हो जाने वाले छात्र हैं। इनमें से अधिकांश छात्रों को अपनी रूचि का पता है और उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्हें प्रेरित करने और भागीदारी चरणों में शामिल किए जाने की ज़रूरत है।
अधिक पढ़िए12-20 वर्ष की आयु के लिए
ये या तो माध्यमिक वर्ग या स्कूल से पास हो जाने वाले छात्र हैं। इनमें से अधिकांश छात्रों को अपनी रूचि का पता है और उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्हें प्रेरित करने और भागीदारी चरणों में शामिल किए जाने की ज़रूरत है। यह उपयुक्त समय है कि उन्हें लक्ष्य तय करने, टीम निर्माण करने, समय प्रबंधन आदि के गुणों को सीखना चाहिए। जीवन ज्योति में उन्हें इस उद्देश्य से मेल करती हुई अनेक गतिविधियोंकी जानकारी दी जाती है। इसमें अनेक शब्द गेम्स भी हैं ताकि वे अपनी अंग्रेजी शब्दावली में सुधार करने के साथ-साथ अपनी तर्क क्षमता, साक्षात्कार कौशल आदि में भी सुधार कर सकेंगे।
जीवन ज्योति में हमें संसाधनों का एक अथाह भंडार मिलता है, जिसका लक्ष्य हमारे बच्चों के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना है। इसमें आज के सर्वश्रेष्ठ जीवन पथ-प्रदर्शकों के कुछ प्रेरणादायक लेक्चर्स को शामिल किया गया है। इन पथ-प्रदर्शकों द्वारा जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हजारों युवाओं को प्रेरित किया गया है।
अधिक पढ़िए
जीवन ज्योति में हमें संसाधनों का एक अथाह भंडार मिलता है, जिसका लक्ष्य हमारे बच्चों के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना है। इसमें आज के सर्वश्रेष्ठ जीवन पथ-प्रदर्शकों के कुछ प्रेरणादायक लेक्चर्स को शामिल किया गया है। इन पथ-प्रदर्शकों द्वारा जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हजारों युवाओं को प्रेरित किया गया है। इसमें जीवन के संबंध में शिक्षाएं प्राप्त करने के लिए हमारे पौराणिक ग्रंथों से प्रेरणादायक कथाओं को भी शामिल किया गया है। युवाओं पर फिल्मों का हमेशा से ही गहरा प्रभाव पड़ता रहा है। जीवन ज्योति में लघु फिल्मों को शामिल किया गया है जिनमें इसके दर्शकों के हृदय को छू देने वाले संदेश भी शामिल हैं।TED Talks एक प्रभावी प्लेटफार्म है जिसका प्रयोग ऐसे लोगों द्वारा किया जाता है जो, “दूसरों से हट कर सोचते हैं” ताकि वे दर्शकों को अपने परिवर्तनकारी विचारों की जानकारी दे सकें। जीवन ज्योति में हमारे बच्चों की सोच के विकास के लिए कुछ TED Talks को बहुत ध्यान पूर्वक शामिल किया गया है। ये ‘परिवर्तन’ के अनेक प्रणेता हैं जो एक निम्न पृष्ठभूमि से उभर कर सामने आए हैं और जिन्होंने अपने महान कार्यों से सैकड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है। मीडिया उन्हें “न्यूज़ मेकर्स” का नाम देता रहा है। जीवन ज्योति में अनेक न्यूज़ मेकर्स की सफल कहानियों को शामिल किया गया है ताकि हमारे बच्चे उनके पदचिंहों पर चल सकें और वे अपना विकास करके एक दिन खुद न्यूज़ मेकर्स बन सकें। हमारे बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने के लिए, जीवन ज्योति ने ‘‘स्व सहायता और प्रेरणा’’ विषयों से संबंधित पुस्तकों का संग्रह तैयार किया है। इन पुस्तकों के लेखक, जानी मानी हस्तियां रही हैं, जिन्होने सैकड़ों पाठकों के जीवन को बदल दिया है। ये पुस्तकें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में भाषाओं में उपलब्ध हैं। ज्ञान के इस भंडार से हमारे बच्चे अपनी पसंद की पुस्तकें चुन सकते हैं और अपनी मर्जी से उनको पढ़ सकते हैं, अपने समय में और अपनी जगह पर उन्हें पढ़ सकते हैं।ज्ञान के पिटारे में, एक आइडिया कार्नर की स्थापना की गई है, जो एक अन्य रूचिकर विषय है। इसमें विभिन्न कौशल के बारे में समुचित विचार प्रस्तुत किया गया है जिन्हें भारत सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(NCT) दिल्ली सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। किसी उम्मीदवार द्वारा इसे अपनी पसंद के पाठ्यक्रम में नामांकन करवाने के लिए इस विकल्प के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन कौशल केन्द्रों में आकर्षक प्लेसमेंट अवसर भी प्रदान किए जाते हैं, जिनका किसी उम्मीदवार द्वारा पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद लाभ उठाया जा सकता है।
इस खंड में उन सभी संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं जो जीवन ज्योति माइक्रो साइट के उपयोगकर्ता के मन में हो सकते हैं। इन प्रश्नों को काफी विचार करने के बाद शामिल किया गया है और उस भाषा में इनका उत्तर दिया गया है जिन्हें हमारे बच्चे आसानी से समझ सकते हैं।
“प्रतिभा खोज” में 2 आयु समूहों के लिए विषय-वस्तु को शामिल किया गया है: युवा लक्ष्य-प्राप्तिकर्ता (8-11 वर्ष) और गो-गैटर्स (12-20 वर्ष)।
“युवा लक्ष्य प्राप्तिकर्ताओं” में आपको मौज मस्ती और शैक्षणिक गेम्स मिलेंगी- जो कि इस आयु समूह के लिए उपयुक्त हैं। इन गेम्स से खिलाड़ियों की तार्किक क्षमता में बढ़ोतरी होती है, टीम निर्माण और संवेदी- संज्ञानात्मक तंत्रिकाओं के समन्वय में वृद्धि होती है।
“गो-गैटर्स” में आपके लिए विभिन्न गेम्स और गतिविधियां शामिल हैं जो कि व्यक्तित्व विकास, टीम निर्माण और इस आयु समूह के लिए उचित जीवन-निर्माण कौशल आदि से संबंधित हैं।
“ज्ञान के पिटारे” में चार खंडों के अंतर्गत आपको संबंधित और उपयोगी जानकारी प्रदान की गई है: प्रेरक लेक्चर्स, प्रेरणादायक कथाएं, लघु फिल्में, TED Talk और न्यूज़ मेकर्स। आप अपनी पसंद के विषय को देखने के लिए उसे चुन सकते हैं।
इसमें विभिन्न विषयों पर जाने-माने जीवन पथ-प्रदर्शकों के भाषण शामिल किए गए हैं।
इस खंड में वक्ता द्वारा प्रसिद्ध पौराणिक पुस्तकों से कथाओं का वर्णन किया जाता है और उस नैतिक शिक्षा को पेश किया जाता है जो आज की युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी है।
ये फिल्में या तो वास्तविक जीवन से जुड़ी घटनाओं से संबंधित हैं या काल्पनिक कहानियों पर आधारित हैं जिसमें जीवन निर्माण के सशक्त संदेश दिए गए हैं।
ये “आम” आदमी द्वारा प्रस्तुत बहुत ही प्रेरक बातचीत है, जिसमें उनके द्वारा व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया गया है जिससे अपनी अडिगता और बल के कारण वे “असाधारण” व्यक्तित्व के स्वामी बन गए।
“न्यूज मेकर्स” में उन कुछ सामान्य नागरिकों की सफलता की कहानियों को शामिल किया गया है जिन्होंने “दुनिया से अलग सोचते हुए” अपने लिए एक खास जगह बनाई है।
हां, यह सलाह दी जाती है कि संपूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि संदेश पूरे वीडियो में ही है और इसको थोड़ा-थोड़ा करके देखने का अर्थ है कि आप महत्वपूर्ण “शिक्षा” से चूक जाएंगे।
विज्ञापनों को हटाने के लिए, उनके साथ संलग्न “विज्ञापन को हटाएं” बटन पर क्लिक करें।
अवांछित डिस्प्ले से शिक्षा में बाधा पहुंचती है। उन्हें हटाने के लिए, “X” साइन पर क्लिक करें जो कि दाएं कोने में दिखाई देता है।
जीवन ज्योति साइट को निरन्तर नई विषय-वस्तु से अपडेट किया जाएगा। कृपया नियमित रूप से साइट को देखते रहें और अपना ज्ञान वर्धन करते रहें।